Tuesday, November 27, 2018

स्वीडिश YouTube चैनल PewDiePie और T-Series में नंबर-1 की जंग, सोशल मीडिया पर घमासान

YouTube पर सब्सक्राइबर के मामले में नंबर-1 बनने की रेस में दो YouTube चैनल शामिल हैं. कुछ महीने से इन दोंनों चैनल्स में जम कर टक्कर हो रही है. एक तरफ है भारत की दिग्गज म्यूजिक कंपनी T-Series तो दूसरी तरफ है स्वीडन के एक वीडियो ब्लॉगर का यूट्यूब चैनल PewDiePie.

ताजा सब्सक्राइबर बेस की बात करें तो अभी PewDiePie के पास 71,939,650 सब्सक्राइबर हैं, जबकि T-Series के 71,736,543 सब्सक्राइबर हैं. यानी दुनिया का नंबर-1 YouTube चैनल अब तक PewDiePie है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि T-Series इससे आगे निकल जाएगा और नंबर-1 यूट्यूब चैनल बनेगा. इन दोनों में सब्सक्राइबर का फर्क सिर्फ 2 लाख का फर्क रह गया है.

ये तो हुई सब्सक्राइबर्स की बात, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ यूट्यूब पर है. असल जिंदगी में दोनों तरफ से फैंस एक तरह से डिजिटल जंग लड़ रहे हैं ताकि नंबर-1 पर बने रहें. पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं, प्रोमोशन किए जा रहे हैं, एक दूसरे को गालियां तक दी जा रही हैं. मीम्स की भरमार लगी है सोशल मीडिया पर. 

PewDiePie कई साल से लागातर दुनिया का नंबर -1 यूट्यूब चैनल है. लेकिन अब भारतीय म्यूजिक चैनल टी-सीरीज नंबर-1 पर काबिज होने के लिए तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे भारत और दूसरे देश की लड़ाई बना दी है. लोग T-Series के चैनल को नंबर-1 बनाने के लिए लागातार सोशल मीडिया पर प्रोमोशन कर रहे हैं.

PewDiePie की बात करें तो इस चैनल के लिए ऐड कैंपेनिंग की जा रही है ताकि यह नंबर-1 बना रहे. पूरे शहर को PewDiePie विज्ञापन से भर दिया गया है. टीवी, रेडियो और बिलबोर्ड्स हर तरफ ऐड के लिए जम कर पैसे खर्च किए जा रहे हैं. लोगों से इसे सब्सक्राइब करने को कहा जा रहा है और इसका फायदा PewDiePie को मिला और तेजी से सब्सक्राइबर बढ़े.

भारतीय यूजर्स जिन्होंने PewDiePie चैनल देखा है वो गुस्सा हैं. इसकी वजह ये है कि वो अपने वीडियो में भारत की काफी बुराई करते हैं. इसकी शायद वजह ये भी हो सकती है कि नंबर-1 का ताज भारतीय म्यूजिक कंपनी छीनने की तैयारी में है. दिलचस्प ये है कि जिन वीडियो में उन्होंने भारत को लेकर बुरा भला कहा है कि वो वीडियोज ज्यादा हिट हुए हैं, ऐसे में ये भी एक तथ्य है कि इस चक्कर में वो और भी इसी तरह का वीडियो बना रहे हैं.

वीडियो व्यूज के मामले में T-Series ने पहले ही PewDiePie को पीछे छोड़ दिया है. क्योंकि T-Series के वीडियोज को 53 बिलियन टाइम्स देखा गया है, जबकि PewDiePie के वीडियोज के 19 बिलियन व्यूज हैं.

Tuesday, November 13, 2018

टीचर ने होलोग्राम में बनी काल्पनिक गायिका से शादी पर खर्च कर दिए 13 लाख रुपए

जापान में एक स्कूल टीचर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होलोग्राम से शादी कर ली। 35 साल के आकिहिको कोंदो ने वेडिंग सेरेमनी पर 13 लाख रुपए खर्च कर दिए। हालांकि, इसमें उनकी मां और करीबी रिश्तेदारों ने आने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद करीब 40 मेहमान उनकी शादी के गवाह बने।

दरअसल, कोंदो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाली 16 साल की काल्पनिक गायिका मिकू-सान के होलोग्राम (छायाचित्र) से प्यार हो गया। इसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर उन्होंने अपने कम्प्यूटर में लंबे समय से रखा था।

ये किरदार कभी मरते नहीं

कोंदो का कहना है कि वे 3-डी में दिखने वाली महिला के साथ जीवन बिताकर खुशी महसूस करेंगे, क्योंकि होलोग्राम में नजर आने वाले ऐसे किरदार न तो धोखा देते हैं, न बूढ़े होते हैं और न ही मरते हैं। एक असल लाइफ पार्टनर में यह खूबियां होना नामुमकिन है। यही वजह है कि उन्होंने इस पर मां की नाराजगी को भी नजरअंदाज कर दिया।

शादी को कानूनी मान्यता मिलना मुश्किल

कोंदे ने बताया कि उनकी काल्पनिक पत्नी उन्हें हर सुबह उठाती है। शाम को जब घर लौटते हैं तो उनके लिए लाइट जला देती है। सोने का वक्त भी याद दिलाती है। कोंदे बिस्तर पर सॉफ्टवेयर जैसी दिखने वाली डॉल के साथ ही सोते हैं। उनकी शादी को कानूनी मान्यता मिलना मुश्किल है। हालांकि, वे इसकी परवाह नहीं करते।

डॉल के लिए खरीदी अंगूठी

कोंदे मिकू को अपने साथ एक ज्वैलरी शॉप भी ले गए, जहां उन्होंने उसके लिए अंगूठी खरीदी। मिकू वाले होलोग्राम डिवाइस बनाने वाली कंपनी एंड गेटबॉक्स ने कोंदो और मिकू की शादी का मैरिज सर्टिफिकेट भी जारी किया है। कंपनी का कहना है कि वह काल्पनिक किरदारों से मनुष्य के प्रेम को काफी गहराई से समझती है। 

जापान में बढ़ रही अविवाहितों की संख्या
जापान में 1980 के दौर में जहां 50 में से सिर्फ एक पुरुष ही शादी नहीं करता था। अब हर चार में से एक पुरुष जीवनभर अविवाहित रहना पसंद करता है।