Thursday, February 7, 2019

राहुल का सीधा PM मोदी पर निशाना, किए ये 9 बड़े हमले

विवादित राफेल डील पर अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' के खुलासे के बाद कांग्रेस एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गई है. नए खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री दोहरे व्यक्तित्व के शिकार हैं और वह राफेल डील में सीधे तौर पर शामिल थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के 9 बड़े वार

1. हम पिछले एक साल से कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री राफेल डील में सीधे तौर पर शामिल हैं. और आज यह साफ हो गया कि उन्होंने इस डील में 'सामानांतर दखल' दिया था.

2. हम यह भी कहते रहे हैं कि इस संबंध में जेपीसी जांच होनी चाहिए. अब मंत्रालय की ओर से यह बात सामने आई कि उसने पीएमओ से कहा था कि जो भी अधिकारी भारतीय निगोसिएशन टीम का हिस्सा नहीं हैं वो सामानांतर बातचीत से हट जाएं.

3. प्रधानमंत्री मोदी की तरह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी झूठ बोला. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने स्वीकार किया था कि खुद प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे अनिल अंबानी को चुनने को कहा था.

4. ये बिल्कुल साबित हो गया है कि चौकीदार चोर है.

5. सुप्रीम कोर्ट को सरकार ने झूठ बोला है. मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला, पूरे फैसले पर ही सवाल खड़ा हो गया है क्योंकि जिस कैग रिपोर्ट को पेश किया जाना था, वो कभी पेश ही नहीं हुई.

6. कल, मोदी ने लंबा भाषण दिया, लेकिन उन्होंने राफेल से जुड़े सवालों पर जवाब क्यों नहीं दिया. आखिर वह 'सामानांतर दखल' पर कुछ क्यों नहीं बोलते.

7. मोदी सरकार कांग्रेस के किसी भी नेता के खिलाफ किसी भी तरह की कोई भी जांच करवा सकती है. हम इसका सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें राफेल घोटाले पर भी कुछ बोलना चाहिए.

8. हम सच्चाई को सामने लेकर आए और अब हम इसे और आगे लेकर जाएंगे. हमने अपना कर्तव्य निभाया, अब पत्रकारों का कर्तव्य है कि वो देश के लोगों को बताएं कि पीएम मोदी चोर हैं, मुझे कड़े शब्द बोलने पड़ रहे हैं, लेकिन यही सच है.

9.  प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायुसेना के 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान कराया. उन्होंने चोरी के ये पैसे अनिल अंबानी को दिए. उन्होंने एचएएल की जगह अनिल अंबानी की कंपनी को डील दिलवाई.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल में गरीबों को बर्बाद किया, देश को गुमराह किया. हमने गरीबों में नया विश्वास भरा है, नई उम्मीद जगाई है. उसकी अंगुली पकड़ के आगे बढ़ने के रास्ते खोजे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कोई भी योजना जिसमें बिचौलिए न हों वो कांग्रेस को रास नहीं आती है जिन्हें पीढ़ियों से मलाई खाने की लत हो. वो चौकीदार की ऐसी चाक-चौबंद योजना को जारी कैसे रख सकते.

उन्होंने कहा कि घोटाले और घपलों की इस नीति का ही नतीजा है कि यहां की सरकार को सीबीआई से डर लग रहा है. कांग्रेस सरकार अभी से अपने भ्रष्टाचार को छुपाने में लगी है. दिल्ली से कांग्रेस को यही संस्कार मिलते हैं. उन्हें अब छत्तीसगढ़ को अपना एटीएम बनाना है. यहां से बक्से भर–भर के पैसे दिल्ली भेजने हैं.

उन्होंने राज्य की नई कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार पहले से चल रहे अच्छे काम को ठप कर रही है. मोदी ने कहा, 'यहां के विधानसभा चुनाव के बाद हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि छत्तीसगढ़ की सड़कों, रेलवे के काम और उद्योग धंधे लगाने के काम में हम और तेजी लाएंगे. हालांकि नई सरकार ने पुरानी सरकार के फैसले को पलट रही है.'

उन्होंने आगे कहा, 'छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने पहला फैसला, आयुष्मान भारत योजना से छत्तीसगढ़ को अलग करने का किया और दूसरा फैसला किया कि सीबीआई को राज्य में आने नहीं देंगे. मैं यहां की कांग्रेस सरकार से जानना चाहता हूं कि आखिर वे छत्तीसगढ़ के गरीबों को किस बात की सजा दे रहे है.'

उन्होंने कहा, 'आपके साथ मेरा नाता बहुत पुराना है. जब सत्ता के गलियारों में हम कहीं नहीं थे, तब संगठन के कार्यों के लिए मैं आपके बीच बैठता था. यहां के कार्यकर्ताओं में बीजेपी के प्रति जो मैंने भाव देखा, वो अभूतपूर्व था. अटल जी के प्रति छत्तीसगढ़ के लोगों की श्रद्धा अविस्मरणीय है.'

No comments:

Post a Comment